संजीव सिंह
चिरमिरी(छतीसगढ़)पोंडी थाना के अंतर्गत अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को पोंडी सिद्धबाबा में पास पकड़ा गया । तहसीलदार व पोंडी थाना पर्यवेक्षक गिरजा शंकर साव की सुयक्त कार्रवाई दोनों ट्रैक्टरों में 4 गहन मीटर रेत पाया गया जिसका कोई भी कागजात ना पाए जाने पर दोनों टैक्टरों पर चलानी कार्यवाही करते हुए जिला खनिज अधिकारी को भेज दिया गया है ।
आपको बता दे कि चिरमिरी में आस पास ऐसी कोई भी रेत की खदान या भंडार नही है जिसे की रेत ले जाया जा सके।इस विषय पर संज्ञान लेने वाला कोई भी विभाग नजर नही आता चाहे वह खनिज विभाग हो या वन विभाग किसी को कोई फर्क ही नही पड़ता।देख कर ऐसा लगता है जैसे सभी संलिप्त है इस अवैध उत्खनन के गोरखधंधे में जबकि पूरे चिरमिरी में इसी तरह अवैध रूप से रेत उत्खनन का गोरखधंधा चलता ही रहता है।