कंटेनमेंट एरिया में नहीं हो रही लोगों की जांच जनता ने मीडिया के नाम लिखा पत्र
श्रीकांत दुबे नरसिंहपुर
मामला करकबेल जिला नरसिंहपुर ग्राम करकबेल तहसील गोटेगांव पंचायत बौछार का है 16 तारीख दिन गुरुवार को एक कोरोनावायरस दाना गंज स्टेशन रोड निवासी पाया गया जिसके चलते पूरे एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है एवं बाहर से आना और जाना पूर्णता वर्जित किया गया है नरसिंहपुर जिले में कोरोना वायरस लोगों की संख्या बढ़ती चली जा रही है गांव में यह स्थिति भयंकर रूप ले सकती है दाना गंज के रहवासियों ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है कि इस एरिया में पॉजिटिव व्यक्ति मिलने पर भी लोगों की जांच परीक्षण नहीं…